अब अपने आधार कार्ड को कर सकते हैं Debit Card की तरह इस्तेमाल
Cashless Economy की तरफ तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था को सरल बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बहुत से नए कदम उठाए जा रहे हैं। Rupay Card के बाद अब आधार कार्ड को अब पैसे के आदान-प्रदान से जोड़ने की कवायद चल रही है। अब तक पैसे निकालने या Transaction के लिए ATM इस्तेमाल करते समय PIN Number और Netbanking इस्तेमाल करते समय Customer ID और Password की जरूरत होती थी, लेकिन आधार कार्ड का नंबर इन PIN और Passwords की जगह ले लेगा। How to use Aadhar card for online payment, Aadhar card based online payment mobile app for android.
अब Aadhar Card से कर सकेंगे Money Transfer
UIDAI जल्द ही आम नागरिकों की सुविधा के लिए एक ऐसा मोबाइल एप्प लाने जा रहा है जिसमें दुकानदार, बड़े कारोबारी और आम लोग महज 12 डिजिट के आधार कार्ड नंबर या फिंगरप्रिंट इस्तेमाल करके Online Cash Transaction कर पाएँगे। इस तरह वे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और net-banking जैसे जटिल प्रक्रियाओं से बच पाएँगे। UIDAI के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी अजय भूषण पाण्डेय के अनुसार आधार कार्ड नंबर से जुड़े Transaction कार्ड-रहित और पिन-रहित होंगे, सरकार द्वारा मोबाइल कम्पनियों को आह्वान किया जा रहा है कि वे ऐसे मोबाइल बनाएं जिनमें फिंगर प्रिंट स्कैन करने की सुविधा हो। सूत्रों के अनुसार नई नीतियों में कैश ट्रान्सफर को महंगा बनाने और डिजिटल पेमेंट पर इंसेंटिव देने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग डिजिटल पेमेंट की तरफ रुख करें। Niti Aayog ने बताया है कि एक प्रस्तावित योजना के तहत, Digital Payment करने वालों के लिए हर हफ्ते Lucky Draw निकाला जाएगा और हर तीन महीने बाद लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा। आधार कार्ड को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने वाली इस एप्प के 15 दिन के भीतर लांच होने की सम्भावना है।
बिना Smartphone के भी हो पाएगी डिजिटल पेमेंट
सरकार द्वारा E-Wallet, Rupay Card और UPI जैसे कदम उठाए जाने के बाद विपक्ष की तरफ से लगातार यह सवाल पूछे जा रहे थे कि जिन लोगों के पास Smartphone नहीं है वे लोग कैसे online transaction का लाभ उठा पाएँगे। इसी दिशा में USSD Payment और PoS मशीनों के लिए प्रीपेड कार्ड्स की शुरुआत की गई है। National Unified USSD Platform(NUUP) के जरिए ऐसे फ़ोन जिन पर इन्टरनेट की सुविधा नहीं है उन पर भी online transaction की जा सकती है। NUUP के जरिए online payment करना बेहद आसान है, किसी भी मोबाइल पर बैलेंस चेक करने के लिए जिन कोड्स का इस्तेमाल किया जाता है बिल्कुल वैसी ही प्रक्रिया के जरिए बैंक द्वारा जारी MMID का प्रयोग online payment के लिए किया जा सकता है।
InFocus लॉन्च करेगा Aadhaar Based Payment के लिए फ़ोन
अमेरिकी कंपनी InFocus भारत में जल्द ही ऐसा स्मार्टफोन लांच करने जा रही है जिसमें Iris Scanner की व्यवस्था होगी। कम्पनी के अनुसार Iris Scanner युक्त InFocus Bingo M425 मॉडल को आधार कार्ड के बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन के लिए भारत सरकार द्वारा certify किया गया है। UIDAI के अलावा कम्पनी ने केन्या और कोलंबिया जैसे देशों में भी Cashless Economy के लिए सरकारों के साथ काम किया है। भारतीय बाजारों में मौजूद smartphones में अभी तक Samsung ने ही अपने Galaxy Tab में iris scanner तकनीक का प्रयोग किया है।
Comments
Post a Comment