Microsoft Company Facts: माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी के रोचक तथ्य



Microsoft (माइक्रोसाॅफ्ट) दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी हैं. यही वो कंपनी हैं जिसके दम पर बिल गेट्स (Bill Gates) दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन गया. आज हम आपको माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Microsoft Company Facts) बताने जा रहे हैं :

Microsoft Company Facts in Hindi
माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी के बारे में रोचक तथ्य

1. MicroSoft कंपनी का नाम पहले Micro-Soft रखा गया था, लेकिन बाद में बदल लिया और इसकी शुरूआत New Mexico से की गई थी.
2. बिल गेट्स व पॉल एलन ने एक दिन के अंदर कंपनी का लोगों डिजाईन किया था.
3. सन् 1987 में बिल गेट्स को 31 साल की उम्र में सबसे छोटे बिलियनयर का ख़िताब मिला। इसके बाद साल 1995 में वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए.
4. Microsoft कंपनी ने एक को दुनिया का सबसे अमीर आदमी, दो को खरबपति और 12,000 लोगो को अरबपति बनाया.
5. Microsoft कंपनी के 48,000 से ज्यादा पेटेंट्स हैं.
6. 1997 में Apple कंपनी तब बैंकरप्ट होते-होते बची, जब Microsoft ने Apple में 150 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया.


7. ऊपर दिया गया, Window XP का Background Wallpaper इतिहास में सबसे ज्यादा देखा गया फोटो हैं.
8. Computer start होने पर जो 6 सैकेंड की आवाज आती हैं उसे “Brian Emo” ने बनाया था.
9. शुरूआत में टीवी पर Windows की ads खुद बिल गेट्स करते थे.
10. माइक्रोसॉफ्ट ने टाईमैक्स के साथ मिल कर सबसे पहली स्मार्टवॉच तैयार की थी. जो कि साल 1994 में पेश हुई.
11. Microsoft की एप Excel ने सफलता के कई झंडे गाड़े हैं. आज यह हर जगह हैं.
12. Microsoft Campus में सबसे पसंदीदा फूड Pizza हैं.
13. Microsoft कंपनी के कर्मचारियों को “Softie” कहा जाता हैं.
14. Microsoft कंपनी कर्मचारियो को फ्री में ड्रिंक्स देती हैं.
15. Microsoft Campus में छोटे-छोटे खरगोशों की भरमार हैं.
16. मेडिना, वाशिंगटन में मौजूद बिल गेट्स के घर की कीमत आज करीब 123 मिलियन डॉलर हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Technology Facts, आपको तकनीक का इतिहास बता देगे

दोस्त की WhatsApp प्रोफाइल फोटो कैसे चेंज करे How change WhatsApp Profile photo of friends

Saturday Class