लो आ गई केरोसीन से चलने वाली बाइक, आपकी हिम्मत से भी ज्यादा चलती है तेज


  • MTT Y2K सुपरबाइक फिलहाल यूएस में उपलब्ध है। वहां इसकी कीमत 150000 डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपए) से 185000 डॉलर (एक करोड़ 22 लाख रुपए) के बीच है।
  • नई दिल्ली।
    अब तक आपने सिर्फ पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स देखी होंगी लेकिन अब एक ऐसी बाइक्स बनाई गई है जो केरोसिन और डीजल की मदद से चलती है। MTT Y2K सुपरबाइक दुनिया की पहली टरबाइन पावर्ड बाइक होने के साथ-साथ काफी पॉवरफुल बाइक भी है। 

    250 सीसी इंजन
    केरोसिन और डीजल के साथ चलने वाली इस दमदार बाइक में रोल्स रॉयस एलिसन 250 सी20 सीरीज गैस टर्बाइन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 420 हॉर्स पावर का जबरदस्त पावर पैदा करता है साथ ही इसमें 2 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है जो ल्युब्रिकेशन के तौर पर टरबाइन ऑइल का यूज करता है। 

    अन्य फीचर्स: 
    400 किमी प्रतिघंटे की स्पीड
    MTT Y2K सुपरबाइक की टॉप स्पीड 400 किमी प्रतिघंटे की है। कंपनी का कहना है कि आपमें जितनी तेज गाड़ी चलाने की हिम्मत है, यह बाइक उससे भी ज्यादा तेज चलने वाली है।

    226 किलोग्राम वजन
    इस बाइक का वजन 226 किलोग्राम है तथा इसमें 34 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लगा है। साथ ही इसका रिजर्व टैंक 6 लीटर का है।

    कीमत
    MTT Y2K सुपरबाइक फिलहाल यूएस में उपलब्ध है। वहां इसकी कीमत 150000 डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपए) से 185000 डॉलर (एक करोड़ 22 लाख रुपए) के बीच है।

Comments

Popular posts from this blog

Technology Facts, आपको तकनीक का इतिहास बता देगे

दोस्त की WhatsApp प्रोफाइल फोटो कैसे चेंज करे How change WhatsApp Profile photo of friends